लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एक बददिमाग महिला बताया है और कहा कि उसे कतई संसद में नहीं पहुंचाना चाहिए था। किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहना बहुत ही अपमानजनक है। भारतीय जनता पार्टी को इस पर एक्शन लेना चाहिए।

बुधवार को आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह यूपी के सुल्तानपुर के दीवानी कोर्ट पहुंचे। जहां पेश होने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान संजय ने कंगना रनौत को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि वो एक बददिमाग महिला है और उसे संसद में नहीं पहुंचाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: ‘कंगना रनौत तो हमेशा नशे में रहती हैं’, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बोले- गाली और गोली देने का काम करती है, बीजेपी से की ये मांग

वहीं सरकार द्वारा यूपीएस लागू किए जाने के सवाल पर संजय ने कहा कि ये देश के लाखों कर्मचारियों के साथ धोखा है। ओल्ड पेंशन स्कीम के बिना कर्मचारियों का कोई भला होने वाला नहीं है। कर्मचारियों का ही पैसा काट कर उन्हें पेंशन दे रहे हैं, इसे लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Statement on Farmers: कंगना रनौत को निष्कासित करने की मांग, Ajay Rai बोले- किसानों को गाली देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान पर बवाल जारी है। हालांकि बीजेपी ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है। इधर कंगना के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इस बीच आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कंगना रनौत को लेकर बड़ी बात कह दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m