वाराणसी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकालने वाराणसी जा रहे थे. सारनाथ के पास संजय सिंह को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस का कहना है कि AAP पार्टी की तिरंगा यात्रा को परमीशन नहीं है. सड़क पर सांसद और समर्थकों के साथ पुलिस की कहासुनी हो रही है.

संजय सिंह को वाराणसी शहर में प्रवेश करने से पहले गणेशपुर-तरना के पास रोक लिया गया है. वह पार्टी की ओर से आयोजित संकल्प तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने के लिए बनारस आ रहे थे. यात्रा निकालने की पुलिस व प्रशासन ने अनुमति नहीं मिली थी. बावजूद सांसद ने एक दिन पहले ही यात्रा निकालने का एलान किया था. पुलिस ने उन्हें करीब दो घंटे रोक रखा है. वह गाड़ी में बैठे हैं और यात्रा निकालने पर अड़े हैं. इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता सहित आप के सभी बड़े नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है.

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी को तिरंगे से डर लगता है.’ उन्होंने कहा कि ‘अंग्रेजों के मुखबिरों से दमन की प्रवित्ति के अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है, जिन फर्जी राष्ट्रवादियों ने 52 वर्ष अपने मुख्यालय में तिरंगा नहीं लगाया हो वो तिरंगे की आन बान शान में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को रोक उसका अपमान ही करेंगे.’ संजय सिंह ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों का शासन चल रहा है. इस पत्र की भाषा देखिए आदित्यनाथ जी के प्रशासन ने “तिरंगा यात्रा” को अवैध घोषित कर दिया है. योगी जी के राज में हत्त्या करना अपराध नहीं. तिरंगा यात्रा निकालना अपराध है.’