बाराबंकी. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हैं. जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई बदोसराय के युवा कार्यकर्ताओं ने एक बीड़ा उठाया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरकामऊ के गांव मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. लगातार क्षेत्र के गांव में कोविड मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते ABVP बदोसराय के कार्यकर्ता जिला सह एसएफडी प्रमुख योगेंद्र मौर्य बलराम मौर्य, शुभम मौर्य, नितेश मौर्य, तहशील एसएफडी प्रमुख रितिक कनौजिया आदि लोगों ने इस कार्य में सहयोग लिया.

इसे भी पढ़ें – विधायकों ने कोविड मरीजों के लिए उठाया बड़ा कदम, दिए अपनी निधि से 25-25 लाख

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य जिसको लेकर ग्राम पंचायत मरकामऊ के युवा प्रधान आनंद शंकर गुप्ता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions