नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक फैक्ट्री में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब केमिकल से भरे बकेट में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस दुर्घटना में आठ कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में चल रहा इलाज

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। सीएमएस नोएडा अजय राणा ने बताया कि, “ब्लास्ट के कारण झुलसे कर्मचारियों का पहले जिला अस्पताल में इलाज शुरू किया गया, लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली भेजा गया है।

READ MORE : मौत का ‘झटका’: भूकंप बना बच्ची का काल, पिता लड़ रहा जिंदगी की जंग, जानिए कैसे गई मासूम की जान

वहीं घायल कर्मचारी के परिजन वीरपाल ने बताया, “काम के दौरान अचानक धमाका हुआ। जब हमें सूचना मिली तो हम तुरंत अस्पताल पहुंचे। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घटना की जांच की जा रही है। ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।