शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर में कोविड-19 की दूसरी खतरनाक लहर चल रही है. भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जनपद शाहजहांपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है. जहां पीड़ित परिजनों अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीज को पीट-पीट कर व गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है.

मृतक के पीठ में निशान भी पाए गए हैं. नाक से खून निकल रहा है. गले मे निशान है. परिजन चिल्ला-चिल्ला कर मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सबाल खड़े कर रहे है. परिजनों का यह भी कहना है सफाई कर्मी इलाज कर रहे है. यह सिस्टम की व्यवस्थाएं कहें या फिर लाचारी. उन्होंने पीट-पीट कर मारने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसा : एक जिंदगी बचाने के लिए 4 लोगों ने गंवा दी जान, फिर भी बचा न सके

जनपद से प्रशासन की लगातार अव्यवस्था की खबरें आ रही हैं, लेकिन जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की नजर सिर्फ मीडिया पर अंकुश लगाने में ही रहती है. उसके अलावा उनको जनपद में कुछ न दिखाई देता है और न सुनाई देता है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें