बरेली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही महाकुंभ को लेकर भड़काऊ पोस्ट भी किया था. हालांकि, धमकी देने और पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया. वहीं हवालात से जब वह बाहर आया तो उसने हाथ जोड़ते हुए सीएम योगी से माफी मांगी और बोला गलती हो गई. इस दौरान उसने ये भी कहा कि सबका सम्मान करेगा और आगे से इस तरह के पोस्ट भी नहीं करेगा.
बता दें कि बरेली के कट्टरपंथी मैजान रजा ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ नहीं होने देने की धमकी दी थी. साथ ही उसने सीएम योगी का सिर कलम करने की भी धमकी दी थी. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई थी. धमकी भरा मैसेज सामने आते ही बरेली पुलिस हरकत में आई और आरोपी मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ की ऐसी खुमारी… आस्था की डुबकी लगाकर एप्पल कंपनी की मालकिन लॉरेन करेंगी कल्पवास, जानिए किसने दिया अपना गोत्र और नया नाम
मैजान ने भगवान राम और राम मंदिर के बारे में अपशब्द लिखे थे. कट्टरपंथी ने लिखा कि 2025 राममंदिर का आखिरी साल होगा. महाकुंभ को लेकर उसने लिखा है कि ‘कितने भी सिर कलम करने पड़े, नहीं होने देंगे महाकुंभ’. उसने जगह-जगह मिल रहे मंदिरों में हिन्दू लड़कियों से रेप की भी धमकी दी थी. जानकारी के मुताबिक धमकीबाज मैजान बरेली में प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मैजान जीआरएम स्कूल से पढ़ाई कर चुका है. हिन्दू नेता आचार्य के.के. शंखधार की शिकायत पर गिरफ्तारी की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें