बरेली. पुलिस ने एक ड्रग्स सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बरेली के आर्मी कैंट क्षेत्र के इंटर कॉलेज के पास छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर कैंट पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में लिया.
आरोपी सैयद फैज अली को कन्नू मोहल्ला की एक मस्जिद के पास से पकड़ा गया है. उसे आर्मी कैंट क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से 55 पुड़िया ड्रग्स और कुछ नगद पैसे बरामद किए हैं. आरोपी का दावा है कि वह स्कूल और इंटर कॉलेज के छात्रों को स्मैक सप्लाई करता था और उन्हें नशे का आदी बना रहा था.
इसे भी पढ़ें : ‘यहीं सूसू करते हैं और तुम’… सड़क किनारे जमा हुए गंदे पानी में सब्जी धोता मिला सब्जी वाला, देखें VIDEO…
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और जानकारी मिली कि वह अन्य राज्यों में भी ड्रग्स सप्लाई करता था और मोटी रकम कमा रहा था। आरोपी के पास से कुछ डायरियां भी मिली हैं, जिनसे अन्य स्कूलों के छात्रों के संपर्क की पुष्टि हो सकती है। इस मामले में क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मुख्य सप्लायर को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक