बिजनौर. जिले से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक आरोपी ने पुलिस के घर में आत्महत्या कर ली है. दरोगा ने अपहरण करने के आरोप में आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया था, जिसे गिरफ्तार करके अपने घर ले गए थे. जहां उसने मौत को गले लगा लिया. इस मामले में एसपी ने पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- हिंसा, हत्या और हाहाकारः CM योगी से बेबस पिता ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- हमारे पूरे परिवार को…

मामले को लेकर एसपी का कहना है कि स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी का रहने वाला दीपक पड़ोस के गांव की किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. जिसके खिलाफ किशोरी के परिजनों ने शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने परिजनों के साथ हरियाणा के अंबालासे किशोरी को बरामद किया. साथ ही प्रेमी दीपक को भी गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- मासूम के साथ काली करतूतः साढ़े तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप, मां-बाप को बताई दिल दहला देने वाली बात

वहीं जब पुलिस आरोपी और किशोरी को बिजनौर लेकर लौट रही थी तो रात होने की वजह से दरोगा के साथ सभी सामली में उनके घर पर ही रुक गए. जहां प्रेमी को मकान के ऊपर के कमरे में बंद कर दिया गया, जबकि पुलिसकर्मी नीचे के कमरे और लड़की महिला कांस्टेबल के साथ बीच के कमरे में सो गई. सुबह करीब 3 बजे प्रेमी ने सीढियों पर लगे पाइप से चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट मिलने के बाद लापरवाही बरतने पर स्योहारा थाना अध्यक्ष अवनीत मान, दरोगा सुनील कुमार, आरक्षी राजीव कुमार, महिला आरक्षी अन्नू को एसपी ने सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.