बुलंदशहर. सुधीर कुमार त्यागी वर्तमान में बुलंदशहर में एक सर्कल अधिकारी के रूप में तैनात हैं. उनपर कथित तौर पर उनके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले के बारे में जानकारी छिपाने के लिए मामला दर्ज किया गया है ताकि ‘वरिष्ठ निरीक्षक’ के पद से ‘पुलिस उपाधीक्षक’ के पद पर पदोन्नति की जा सके. त्यागी पर आईपीसी की धारा 420, 467 और 471 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस ने कहा कि त्यागी बुलंदशहर में एक विशेष अभियान समूह के प्रभारी थे. उन्हें 2021 में राज्य सरकार द्वारा डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नत किया गया. उन्हें अपने खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों का पूरा विवरण देते हुए एक स्व-घोषणा (हलफनामा) जमा करना था. बजरंगबली चौरसिया, एसपी (ग्रामीण) ने कहा, “उन्होंने लखनऊ में अतिरिक्त पुलिस प्रशासन के निदेशक को एक हलफनामा सौंपा था कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उसी के आधार पर उन्हें पदोन्नत किया गया था. हालांकि, जब विभाग ने हलफनामे की जांच की, तो पता चला कि त्यागी के खिलाफ आगरा के एक थाने में आपराधिक मामला दर्ज है.”
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS: घूस लेते थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वाहनों को एंट्री देने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी
त्यागी की पदोन्नति को अक्टूबर 2021 में अंतिम रूप दिया गया. उनके खिलाफ आपराधिक मामला 1999 से आगरा के रकाबगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. चौरसिया ने कहा, “त्यागी पर 166, 177, 344, 197 और 203 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.”