लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना मरीज के इलाज के लिए शुल्क निर्धारित किया है. लेकिन निजी अस्पतालों में मरीजों से मनमाने पैसे वसूलने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. वहीं राजधानी लखनऊ के मेयो अस्पताल में मरीज के साथ धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत मिलने पर DM अभिषेक प्रकाश ने इस हॉस्पिटल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

मेयो हॉस्पिटल कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ धोखाधड़ी कर अधिक पैसे लेने का आरोप शिकायतकर्ता नेहा भट्ट ने लगाया है.  इस शिकायत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. इस अस्पताल पर सरकार की गाइडलाइन प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप है. इसको लेकर बुधवार को मेयो अस्पताल द्वारा धन उगाही की शिकायत पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. मेयो अस्पताल में भर्ती सावित्री सनवाल के उपचार के दौरान सरकार की ओर से निर्धारित दर से अधिक धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए भतीजी नेहा भट्ट ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें – सुविधा : प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन ‘एल्डरलाइन’ शुरु

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपर जिला अधिकारी प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को 20 मई तक जांच की रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks