गाजियाबाद. सोशल मीडिया पर डासना देवी मन्दिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में यति BJP महिला नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय स्पेक्टर की शिकायत पर मसूरी थाने में नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती वायरल वीडियो में हिंदू महिलाओं के दूसरे धर्म के लोगों से संबंध बताने को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिससे हिंदू महिलाओं के संबंध में की गई इस टिप्पणी से महिलाएं बेहद आहत थी. आज के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी आपत्ति जताई थी उन्होंने यूपी पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद स्थानीय सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की शिकायत पर मसूरी थाने में आईपीसी की धारा 505 (1)(C), 509, 504, 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है इसके साथ ही विवेचना भी शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें – यति नरसिंहानंद सरस्वती ने भाजपा की महिला नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यति नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी का सिलसिला यहीं नहीं रुका उन्होंने एक और बयान जारी करते हुए बीजेपी की महिला नीतियों को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसका महिलाओं और खासकर पार्टी से जुड़े हुए लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें – यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, कहा- औरतें अपनी वासना को शांत करने के लिए…
Read more – 30,941 Infections Logged; Third Wave Alert Sounded
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक