विक्रम मिश्र, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ARTO ने चेकिंग के नाम पर गजब कांड कर दिया है. स्कूली बच्चों से भरी बस को गड़वारा मोड़ पर चेकिंग के दौरान बिना बीमा और फिटनेस के खड़ी करवा ली. जिसके बाद कार्रवाई के लिए बस को बच्चों और शिक्षिकाओं समेत एआरटीओ प्रवर्तन कार्यालय ले जाया गया. जबकि वहां पर नौनिहालों को बैठने की उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी गर्मी में खड़ा होना पड़ा.

इधर, धूप में खड़ी बस में सवार बच्चों को पसीने से सना और प्यासा देख स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख ARTO प्रवर्तन ने बाद में उसी स्कूली बस से बच्चों को उनके घर भेज दिया. वाहन चेकिंग के लिए ARTO की टीम गड़वार मोड़ पर खड़ी थी. तभी जेटीएस पब्लिक स्कूल की बस को जांच के लिए रोका गया. बस के कागजात मांगे गए. पता चला कि वर्ष 2021 से बस की फिटनेस, बीमा और परमिट नहीं है. इस पर बच्चों समेत बस को एआरटीओ ने कार्यालय शुकुलपुर भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- Breaking News: महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव, कई यात्रियों के घायल होने की खबर

ARTO की इस कार्रवाई पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता ब्रजेश मिश्र ने भी जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में ओवरलोडिंग की समस्या सामने आ रही है. संख्या से ज्यादा यात्री और अनुपात से ज्यादा ट्रकों में सामान लोड कर निकल रहे हैं. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. स्कूली वाहनों की चेकिंग भर से कार्रवाई की खानापूर्ति की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जाली नोटों का सौदागर निकला सपा नेता: फेक करेंसी कर रहा था तस्करी, लाखों रुपए के साथ 10 आरोपी पकड़ाए