लखनऊ. उत्तर प्रदेश के तीन और जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं. अब इन तीन जिलों में भी बुधवार से कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी. लखीमपुर खीरी, गाजीपुर और जौनपुर में 2 जून को सुबह 7 बजे से ढील दी जाएगी.
बता दें कि कर्फ्यू से राहत उन्हीं जिलों में मिलेगी, जहां कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं. जिन जिलों में कर्फ्यू से राहत दी जाएगी उसमें तीन और जिलों का नाम जुड़ गया है. बुधवार से लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर में कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी. दरअसल, इन तीन जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम रह गए हैं. इसलिए इन जिलों में राहत देने का फैसला किया गया है.
इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी, जानें कहां रहेगी कड़ाई और कहां मिलेगी ढील
ऐसे जिलों में सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू से छूट दी जाएगी जबकि शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी और हर शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों में केवल साप्ताहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
Read more – India Reports 1.27 Lakh New Coronavirus Infections; 2,781 COVID-Linked Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक