गाजियाबाद। ‘राजी बोल जा’ सांग फेम अभिनेत्री ने देहाती फ़िल्म स्टार व डायरेक्टर उत्तर कुमार पऱ फिल्मो में काम दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप लगाया है। UP के गाज़ियाबाद जिले के शालीमार गार्डन में नोएडा की रहने वाली युवती ने तहरीर देकर डायरेक्टर उत्तर कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

डायरेक्टर ने किया यौन शोषण

युवती का कहना है कि उन्हें लोक फिल्मों के निर्देशक, कलाकार व कहानी लेखक ने वर्ष 2023 में बड़ी फिल्मों में काम दिलवाने का झांसा दिया था। इसके बाद उसने मेरा यौन शोषण किया। महिला कलाकार का आरोप है कि गाजियाबाद में आरोपी ने 2023 में एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

READ MORE : ये कैसी सनक ? तेल कारोबारी ने मां, बेटे और बेटी को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या

पीड़ित अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें फिल्म में कोई रोल नहीं दिया गया और न ही डायरेक्टर ने उससे शादी की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उन्हें अपमानित किया। इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी निमिष पाटील ने कहा कि मामले की जांच रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।