लखनऊ. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी का सोमवार सुबह निधन हो गया. वे पीजीआई में भर्ती थे.

कोरोना वायरस संक्रमित आदित्य कुमार अवस्थी ने संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में सोमवार को सुबह अंतिम सांस ली. दिन में 12 बजे लखनऊ के भैंसा कुंड में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनकी अत्येष्टि की गई. लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के ससुर आदित्य कुमार अवस्थी स्वतंत्र भारत के इंजीनियर्स के पहले बैच के सदस्य थे. उन्होंने वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू से इंजीनियरिंग की. वह एक मेटलर्जिस्ट और जर्मनी में प्रशिक्षित इंजीनियर थे.

इसे भी पढ़ें – बहन के शव को नहीं मिला कंधा, भाई मजबूर होकर कूड़ा गाड़ी से पहुंचाया शमशान घाट

उनका देश में लौह व इस्पात बुनियादी ढांचे की नींव रखने में योगदान था. वह बेहद अनुशासनप्रिय थे. वह दृढ़ इच्छा-शक्ति और शांत व्यक्तित्व के लिए अपने काम में लगन से जुट जाने के लिए विख्यात थे. अपनी जुझारू प्रवृति के कारण ही उन्होंने लम्बे समय तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के बाद भी संघर्ष किया.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions