प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जहरीली शराब प्रकरण में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और क्षेत्राधिकारी कुंडा को निलंबित किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच भी भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कराए जाने के निर्देश दिए है.
मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले के जहरीली शराब कांड में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए गए पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस मामले में हुई कार्रवाई का विवरण देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही शराब माफिया से संलिप्तता संबंधी घटना की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कराए जाने के भी निर्देश दिए गए है.
इसे भी पढ़ें – यूपी के इस इलाके में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, थाना प्रभारी पर गिरी गाज
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों सात लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और लापरवाही बरतने के आरोप में दो और पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके साथी पूर्व ग्राम प्रधान ने होली पर मिलावटी शराब बनवा कर ग्रामीणों में बांटी थी, जिसे पीकर लोगों की मौत हुई.
इसे भी पढ़ें – After Breaching 1 lakh Count, India Registers 96,563 Infections Today; Mini Lockdowns Suggested by AIIMS Chief