लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला राउंड 6 नवंबर को होगा। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। सभी पार्टियां फिल्डिंग सेट कर चुकी हैं। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से पार्टी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार में माहौल बनाएंगे।

भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल

बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम योगी की जनसभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी जनसभा के माध्यम से भाजपा पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे और बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे।

READ MORE: CM योगी ने की भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा, 3,500 टेंट, 2,200 शौचालय, 1,700 बाथरूम की होगी व्यवस्था

सीएम योगी ने अपने दौरे को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा…आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र वासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा। ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है। भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है। बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार