मेरठ। कांवड़ यात्रा 2025 (Kanwar Yatra) को लेकर मेरठ पुलिस और प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर यात्रा मार्ग और मंदिर परिसर की तैयारियों का जायज़ा लिया।
पार्किंग और सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने मंदिर के आसपास की पार्किंग, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं, डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा व्यवस्था की (Kanwar Yatra) समीक्षा की और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसपी क्राइम अवनीश कुमार समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और यातायात, सुरक्षा व स्वच्छता की व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी अधिकारी 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें