उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. यूपी के जनपद कानपुर देहात में बढ़ रहे प्रतिदिन वायरल बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वयं कमान सभांल ली है. जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पेंच कसना शुरू कर दिया है. वहीं जनता तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराना शुरू करा दिया है. इसी को लेकर देररात्रि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. देर रात्रि जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता में जहां जिले के सीएमओ डॉक्टर ए के सिंह ने वायरल फीवर सहित अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम और उससे बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी.

साथ ही सीएमओ ने जहां इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था का दावा भी किया. इतना ही नहीं जिले के सभी सरकारी अस्पताल के सभी सुविधाओं से लैस होने की बात भी कही. वहीं जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक बेहतर इलाज के लिए और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना आने देने के लिए कड़ाई से निर्देश दिए. इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने और समय-समय पर सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों सहित पैथोलॉजी सेंटरों का टीम बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश कड़ाई से दिए. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अभी इस प्रकार की किसी प्रकार की पैनिक स्थिति नहीं है. बावजूद इसके जिले का प्रशासनिक अमला से लेकर स्वास्थ विभाग अभी से तैयार है. जिले के जिला अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

वहीं अन्य सरकारी अस्पतालों में भी व्यवस्था की जा रही है. गांव स्तर पर डीपीआरओ के माध्यम से साफ सफाई अभियान और डीडीटी का छिड़काव कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और दिक्कतों से निजात के लिए जिलाधिकारी कार्यालय सहित सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके हेल्पलाइन नंबर को भी जारी किया गया है. किसी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए लोग कंट्रोल रूम के नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं. यही नहीं जिलाधिकारी ने स्वयं के हर समय उपलब्ध होने की बात भी कही. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने की बात कही.