लखनऊ. थाना इंदिरा नगर के मोहल्ला खुर्रमनगर, अबरार नगर पार्क के सामने नाजिया ससुराल के दरवाजे पर रविवार सुबह 9 बजे से बैठी थी. महिला अपने पति रूदाद खान और सास देवरा से गेट खोलने की गुहार लगा रही थी. ससुराल वालों ने शादी के मात्र 14 दिन बाद ही पीड़िता नाजिया को घर से बेघर कर दिया था.

थाना इंदिरा नगर की पुलिस ने सोमवार को दरवाजा खोलवाकर महिला को उसके ससुराल में रहने के लिए प्रवेश दिलाया. महिला अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई थी. वो अपने सुसराल वालों से उसे घर के अंदर लेने की गुहार लगा रही थी, लेकिन कोई भी उसे अंदर नहीं ले रहा था. वहीं महिला का रो रोकर बुरा हाल था. महिला का वीडिया इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस महिला की मदद के लिए आगे आई.

ठाकुरगंज निवासी नाजिया का आरोप है कि शादी के 14 दिन बाद पति ने उसे मायके छोड़ा था और तब से उसे लेने नहीं आया. नाजिया के मुताबिक फरवरी 2021 में उसकी शादी हुई थी. पति ने झांसे में लेते हुए उसे कुछ दिन मायके में रहने की बात कही. पति की साजिश से अंजान नाजिया मायके चली गई. आरोप है कि इसके बाद उसके पति ने दोबारा उससे संपर्क नहीं किया. पति ने पहले जिस मकान को अपना बताया था वह उसके रिश्तेदार का था, जहां से वह घर खाली कर खुर्रमनगर में किराए के मकान में रहने लगा.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : सपा सरकार के पूर्व मंत्री बशीर ने की छठवीं शादी, मुकदमा दर्ज

नाजिया ने इंदिरानगर पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद नाजिया पति के किराए के मकान के बाहर बैठ गई. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. नाजिया ने बताया कि उसके पति और सास घर के भीतर हैं, लेकिन उसे अंदर नहीं आने दे रहे हैं. पति उसे दूसरे मकान में रहने के लिए कहता है. इंटरनेट मीडिया पर नाजिया का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद इंदिरानगर पुलिस वहां पहुंची और नाजिया को घर में प्रवेश दिलाया.

Read more – India Records 40,134 cases; Tamil Nadu Issues new Travel Guidelines