शहर में एक महिला के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वाले बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि सास आए दिन बच्चा न होने की बातकरकर मारपीट करती है. यहीं नहीं सास अपने दामाद के साथ महिला को कमरे में बंदकर अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर भी करती है.
मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपनी ससुराल वालों पर अस्मत लूटने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि शादी के दो साल में बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल में ताने मारते हैं. सास कमरे में बंद कर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाती है. शारीरिक शोषण से परेशान होकर विवाहिता ने बुधवार को लिसाड़ीगेट थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी निवासी 23 साल की महिला की शादी दो साल पहले हापुड़ रोड स्थित युवक से हुई थी. शादी के दो साल में महिला को बच्चा नहीं हुआ. महिला ने बताया कि ससुराल वाले पिछले एक साल से ताने मारकर उत्पीड़न कर रहे हैं. कमरे में बंधक बनाकर बेहरमी से मारपीट करते हैं. पति, देवर, जेठ और ननदोई कमरे में बंद कर शारीरिक शोषण करते हैं. विरोध करने पर पूरे दिन कमरे में बंधक बनाकर रखते हैं.
इसे भी पढ़ें – अवैध संबंध के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या, लाश को नदी में दफनाया, 2 युवकों सहित पत्नी गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने बताया कि एक सप्ताह पहले पति घर पर नहीं था. सास ने कमरे में अपने दामाद को भेजकर बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. पीड़िता का कहना है कि सास ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बंधन मुक्त कराया.
Read more – Group Captain Varun Singh,Lone Survivor in Chopper Crash Dies
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक