लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक कारोबारी ने अपनी मां के सामने ही खुद को गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कारोबारी ने खुद को मारी गोली

यह पूरा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है। जहां, रविवार शाम 45 वर्षीय कारोबारी सुनील यादव ने घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी से अनबन और नशे की हालत में घर लौटने पर मां की डांट से नाराज होकर सुनील ने तमंचे से कनपटी पर गोली चला दी। सुनील को परिजन आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: ‘उसका अपने देवर से…’, आशा वर्कर का बोरे मे मिला शव, पति बोला- उसने मेरी बीवी के साथ…

पुलिस ने मौके से देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। मृतक के तीन बच्चे हैं और वह बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करता था। परिवार में बीते कुछ दिनों से तनाव चल रहा था, जिससे सुनील मानसिक रूप से परेशान था।