अयोध्या। भूटान के प्रधानमंत्री के बाद अब मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 12 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है।
स्वागत हेतु विशेष इंतजाम किए जा रहे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 12 सितंबर को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। अयोध्या में उनके स्वागत के लिए प्रशासनिक स्तर पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री राम गुलाम के स्वागत हेतु विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
READ MORE: एक वीडियो और बवाल मच गया..! युवक ने PM मोदी और इटली की पीएम मेलोनी का आपत्तिजनक VIDEO किया वायरल, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
बता दें कि जनवरी 2024 में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा मौका है जब कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष अयोध्या पहुंचेगा। इससे पहले 5 सितंबर को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। एक ही महीने में दो विदेशी नेताओं का अयोध्या आगमन, रामनगरी की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें