अनूप मिश्रा, बहराइच। यूपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज सुबह लखनऊ पुलिस ने अलग- अलग जगहों से चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। ताजा मामला बहराइच जिले का है। जहां, पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

READ MORE : भीमताल बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, CM धामी ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान

ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी

बता दें कि चार नवंबर को जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजाधरपुर में पांडेय ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने चोरी की थी। इस दौरान बदमाशों ने डेढ़ किलो से अधिक चांदी, सोना समेत 20 लाख मूल्य की जेवर की चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में फखरपुर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बुधवार रात डेढ़ बजे बदमाशों के बाइक से वजीरगंज बाजार की तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर की अगुवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला और एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने घेराबंदी की।

READ MORE : मौत की डुबकीः गंगा में नहाते वक्त बहे भाई-बहन, लोगों ने की बचाने की कोशिश, फिर

बदमाश के पैर में लगी गोली

एएसपी ने बताया कि हमने बाइक सवार बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो असलम ने फायरिगं कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बौंडी थाना क्षेत्र निवासी असलम के पैर में गोली लगी। जबकि राम गांव थाना क्षेत्र निवासी अबरार को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं फखरपुर क्षेत्र निवासी अब्दुल अजीज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3400 रुपये नकद बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।