लखनऊ. यूपी में अवैध असलहा बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हाल ही में मलिहाबाद और रहिमाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा बनाने का खुलासा किया था. इस मामले में एसटीएफ और जांच एजेंसियां जांच-पड़ताल कर रही थी कि अब राज्य की एसटीएफ टीम ने अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में काफी दिनों से एक मकान में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ टीम ने मौके से तीन तस्करों दबोचा है. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- यारों के साथ ‘मौत की ट्रिप’: मौज-मस्ती के लिए निकले थे 5 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की हो गई मौत, 3 पहुंच गए अस्पताल

एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश ने बताया कि उन्हें मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में काफी दिनों अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है. पुख्ता खबर होने के बाद एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने फैक्टरी से 32 बने हुए तमंचे, छह अधबने तमंचे, 34 बैरल, दो खोखा कारतूस, 3 मोबाइल बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- UP में चोर चुस्त, कानून सुस्त! शातिरों ने 2 लाइसेंसी रिवॉल्वर और 15 लाख रुपए पर किया हाथ साफ, जानिए कैसे दिया कांड को अंजाम…

छापेमारी कार्रवाई में पुलिस ने मौके से अरशद पुत्र हसरत, बबलू पुत्र हाशिम व मनोज पुत्र किशन को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों आरोपी छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में अवैध असलहा बना रहे थे. तमंचों की दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा आदि राज्यों में बिक्री की जाती थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है.