प्रयागराज। संगम तट पर चल रहे माघ मेले में इस बार एक साधारण सी दिखने वाली लड़की, बासमती, अचानक सोशल मीडिया की स्टार बन गई है। वह नीम की दातुन और माला बेचने आई थी, लेकिन उसकी कजरारी आंखें, मासूम मुस्कान और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल हो गया और कैमरों की भीड़ उसके चारों ओर जमा हो गई।

वायरल होने की वजह

बासमती की आंखों और चेहरे की मासूमियत को देखकर लोग मोहित हो गए। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ। बासमती की लोकप्रियता बढ़ती चली गई। कई लोग उसे ‘नई मोनालिसा’ कहने लगे।

READ MORE: ‘अयोध्या को लहूलुहान करने का कार्य किया..’, CM योगी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- सनातन से ऊपर कोई नहीं

मोनालिसा से तुलना क्यों?

कुंभ मेले में मोनालिसा नाम की एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने बाद में मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखा। बासमती की तुलना उसी ट्रेंड से की जा रही है, क्योंकि दोनों ही साधारण पृष्ठभूमि से थीं और मेले में ही लोगों की नजरों में आई।