लखनऊ. जेल में बंद मुख्तार अंसारी का टिकट बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने काट दिया है. इसके बाद से मुख्तार को अपने पाले में लपकने की होड़ सी लग गई है और उन्हें टिकट के लिए चौतरफा ऑफर मिलने लगा है. एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी के बाद अब सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी उन्हें टिकट का ऑफर दिया है.

राजभर ने मुख्तार अंसारी को गरीबों का मसीहा बताया है. साथ ही उन्होंने उन्हें मनमाफिक सीट देने का ऑफर दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “मैं उन्हें अपराधी नहीं मानता हूं. जब तक अदालत से सजा नहीं मिल जाए तब तक हम उन्हें कैसे अपराधी बोल सकते हैं”? ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के विरुद्ध खासे आक्रामक हैं और प्रतिदिन बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि मुसलमान होने के कारण मुख्तार अंसारी सभी के निशाने पर हैं. राजभर ने कहा कि संसद और यूपी विधानसभा में बैठे आधे से ज्यादा सांसद और विधायक अपराधी हैं.

इटावा में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा में अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में योगी को लोग सत्ता से बेदखल कर देंगे. मुख्तार को लेकर मायावती का बिना नाम लिए राजभर ने उन पर हमला किया. राजभर ने कहा कि बसपा ने पवन पांडेय को टिकट देने की बात कही है. पवन पांडेय क्या अपराधी नहीं है. वहीं, एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता असीम वकार ने मुख्तार अंसारी को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन से चुनाव लडने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मऊ से मुख्तार अंसारी हमारी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं तो हम टिकट देने के लिए तैयार हैं.