वाराणसी। संभल के बाद अब वाराणसी में भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मंदिर खुलवाए जाने का मामला सामने आया है। दशकों से बंद पड़े इस मंदिर को फिर से खोले जाने की मांग की जा रही है। मांग के बाद मंदिर के बाहर पुलिस टीम तैनात की गई है, क्योंकि मंदिर के बगल में मुस्लिम परिवार की प्रॉपर्टी है।
इस संबंध में सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि पिछले 40 सालों से इस मंदिर में ताला लगा हुआ है। उनका दावा है कि यह मंदिर तकरीबन 250 साल पुराना है। मंदिर में ताला जड़ने से पहले यहां नियमित पूजा अर्चना होती थी। हमने इस संबंध में प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ को भी पत्र लिखा है।
करीब 40 फीट ऊंची है मंदिर
यह पूरा मामला वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा का है। पुलिस ने मंदिर के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और कई सालों से इसमें ताला लगा हुआ है। यह मंदिर करीब 40 फीट ऊंची है, जिसमें मिट्टी भरी हुई है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर पुलिस की भारी टीम तैनाती की गई है।
बता दें कि बीते शनिवार 14 दिसंबर को संभल जिले के खग्गू सराय के पास प्रशासन को 46 साल पुराना भगवान शिव मंदिर मिला था। इसी मंदिर के पास एक प्राचीन कूप भी मिली थी। जिसकी खुदाई के दौरान सोमवार को अधिकारियों को शिव, पार्वती, लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी मूर्ति मिली है। वहीं संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर का नाम “प्राचीन सम्भलेश्वर महादेव” रखा गया है। मंदिर खुलते ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूर दराज से आकर लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे है।
देखें पूरा वीडियो : –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें