लखनऊ. अदाणी समूह का लगभग 5400 करोड़ का निरस्त करने के बाद मध्यांचल विद्युत वितरण मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर खरीद का नया टेंडर सोमवार को निकाल दिया है. जिसमें नए सिरे से स्मार्ट मीटर खरीद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
दूसरी तरफ इस मामले में उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर अन्य बिजली कंपनियों के टेंडर को भी निरस्त करने की मांग की है. नए सिरे से टेंडर निकाले जाने की पुष्टि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने की है.
उपभोक्ता परिषद की तरफ से आयोग में दाखिल याचिका के माध्यम से मांग की है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में न्यूनतम दर कोट करने वाले जीएमआर, दक्षिणांचल में न्यूनतम दर कोट करने वाले अडाणी ग्रुप व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में न्यूनतम दर कोट करने वाले इंटेली स्मार्ट के टेंडर को भी तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए.
स्मार्ट मीटर खरीद के लिए नये सिरे से जो टेंडर हों व छोटे-छोटे कलस्टर में किए जाएं ताकि मीटर निर्माता कंपनियां भी टेंडर में हिस्सा ले सकें. मीटर निर्माता कंपनियां टेंडर में हिस्सा लेंगी तो दरें कम आएंगी. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने जब प्रस्तावित दर से अधिक दर आने के कारण टेंडर निरस्त कर दिया है तो अन्य कंपनियों का टेंडर भी निरस्त किया जाना चाहिए. अन्य कंपनियों की न्यूनतम दरें भी प्रस्तावित दर से 40 से 65 फीसदी अधिक हैं.
इसे भी पढ़ें – UP में योगी सरकार ने दिया अदाणी समूह को बड़ा झटका, 5400 करोड़ का टेंडर रद्द
बता दें कि प्रदेश में 2500 करोड़ रुपए की लागत से 2.5 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर खरीदने का टेंडर बीते दिनों हुआ था. जिन बड़े निजी घरानों ने टेंडर क्वालिफाई किया उनकी न्यूनतम दरें भी प्रस्तावित दर प्रति मीटर 6000 रुपए से 40 से 65 फीसदी अधिक हैं. जिसके कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बिजली कंपनियां टेंडर अवार्ड नहीं कर रही हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक