उन्नाव। उत्तर प्रदेश में पंचायत का सरगर्मी जोरों पर है. उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. अमरोहा और संभल में बांटने के लिए ले जा रहे प्रत्याशी का दो क्विंटल रसगुल्ला पकड़ा गया था, अब उन्नाव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने दो क्विंटल जलेबी और समोसा पकड़ा है. यह जलेबी और समोसा प्रधान पद की प्रत्याशी बनवा और बतवा रहा था. पुलिस ने प्रधान पद की प्रत्याशी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
read more: Corona effect: CGBSE postpones the board exams of class 10th; order issued
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव से राजू मौर्या की पत्नी प्रधान पद की प्रत्याशी हैं. शनिवार को मतदाताओं के लिए प्रधान पद की प्रत्याशी मतदाताओं को बांटने के लिए एक दुकानदार को दो क्विंटल जलेबी और समोसे बनाने का आर्डर दिया था. इसकी गोपनीय सूचना पुलिस को भी लग गई थी. शनिवार की दोपहर जब गांव में जलेबी-समोसा बांटा जा रहा था तो पुलिस की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया.
इसे भी पढ़ें – वोटरों को लुभाने बांट रहा था रसगुल्ले, 100 डिब्बों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार