गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में हालिया पुलिस एनकाउंटर को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अंसारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक महंत और मठाधीश हो सकते हैं, लेकिन उनके पास सरकार चलाने की क्षमता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि योगी ग्राम प्रधानी भी चलाने के योग्य नहीं हैं.
अफजाल अंसारी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को कानून में किसी का एनकाउंटर करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनकाउंटर के दौरान निर्दोष लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “फर्जी एनकाउंटर घर से ले जाइए और गोली मार दीजिए. यह हत्या है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.”
इसे भी पढ़ें – RPF के 2 जवानों के कत्ल में वांटेड जाहिद एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनाम
बता दें कि गाजीपुर में एसटीएफ द्वारा की गई कार्रवाई में शराब तस्करों द्वारा रेलवे पुलिस के दो आरक्षियों के साथ मारपीट करने के बाद वॉन्टेड आरोपी मो. जाहिद उर्फ सोनू की मुठभेड़ में मौत हो गई. एसटीएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मो. जाहिद मुठभेड़ में घायल हुआ और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक