आगरा. मेडले बेकरी में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से 13 मजदूर घायल हो गए. जिसमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘महाभारत’: रात में साधुओं ने ठेकेदार समेत 15 लोगों को जमकर पीटा, 8 लोगों का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के मेडले बेकरी का है. जहां अचानक बॉयलर फट गया. जिसके बाद बेकरी में भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से काम कर रहे मजदूर झुलस गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- उठनी थी डोली, उठ गई अर्थीः शादी से 2 दिन पहले लड़की ने आशिक के साथ खाया जहर, जानिए अधूरी प्रेम कहानी की पूरी कहानी…
वहीं पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद काबू पा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें