आगरा. एक भीषण हादसा हुआ है. जहां एक मंजिल कमर्शियल बिल्डिंग में बनी 4 दुकानें भर-भराकर गिर गई. हादसे में कई लोग दब गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अब तक मलबे से 10 लोगों को निकाला जा चुका है. घटना में 2 लोगों के मौत होने की जानकारी है.

इसे भी पढ़ें- पापा के परियों में ‘युद्ध’: मॉल में भिड़ गई 2 लड़कियां, बाल नोंचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 का है. जहां 4 जर्जर दुकानें एका-एक गिर गई. जिसके मलबे में कई लोग दब गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची. पुलिस और SDRF की टीम ने लोगों की मदद से 10 लोगों को बाहर निकाला है. रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम है या फूहड़ता! बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, महोत्सव में अश्लीलता की हदें पार, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

वहीं मलबे से निकाले गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू के दौरान इंस्पेक्टर आनंद वीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनको प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.