आगरा. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती को बंधक बनाकर 6 आरोपियों ने गैंगरपे की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके 2 लाख रुपए भी वसूले. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल 5 आरोपी फरार चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो… कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, भक्तों में मची खलबली

बता दें कि घटना आगरा के ग्वालियर रोड के एक गांव की है. जहां रहने वाली एक युवती को गांव का एक युवक छेड़खानी करता था. इस दौरान युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही. जिसके बाद गजेंद्र और उसके 5 दोस्तों ने माफी मांगने के लिए अपनी जगह पर बुलाया. युवती पहुंची तो उसको बंधक बना लिया और उसका रेप कर वीडियो बना लिया. जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार में 2 लाख रुपए वसूले.

इसे भी पढ़ें- सपा का मतलब है गुंडागर्दी, अपराध और… अखिलेश के ‘PDA’ कार्ड को डिप्टी सीएम मौर्य ने बताया ढकोसला, 27 के नतीजे को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

वहीं घटना की जानकारी जब पीड़िता के पिता को लगी तो उसका विरोध किया. जिसके बाद युवकों ने पीड़िता और उसके पिता की जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने का प्रयास किया. घटना के बाद पीड़िता और उसके पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. उसके फरार दोस्तों की तलाश पुलिस कर रही है.