आगरा. जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. जहां रोडवेज बस ने पीछे से कार को ठोकर मार दी. हादसे में कार सामने जा रहे वाहन और बस के बीच फंसकर पिचक गई. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना का मंजर देख लोग सहम उठे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- कितनी शातिर है ये…जिंदा पति को पत्नी ने कागजों में मारा, हर महीने ले रही थी विधवा पेंशन, फिर…

बता दें कि घटना आगरा-मथुरा हाईवे पर देर रात घटी है. जहां रुनकता स्थित हीरालाल की प्याऊ के पास कट बना हुआ है और एक मेटाडोर टर्न ले रहा था. जिसे देख पीछे से आ रही कार ने ब्रेक लगाया. वहीं कार के पीछे आ रही रोजवेज की बस ने कार को ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही कार मेटाडोर और बस के बीच पिचक गई. घटना के वक्त बस में 50 से 60 यात्री सवार थे. जिनके बीच हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- योगी राज में बस यही देखना बचा था…हिंदू संगठन के लोगों ने दरगाह पर चढ़कर फहराया भगवा, जमकर काटा बवाल, VIDEO वायरल

हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कार सवार दोनों युवक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश को कार से निकाला. जिसके बाद पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना में मरने वाले एक युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है.