
आगरा. आज तक युवाओं की एक से बढ़कर एक प्रेमकहानी सुनने को मिलती थी. लेकिन ये प्रेमकहानी अनोखी है. जहां 66 साल के दूल्हे ने 57 साल की दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. शादी में 300 बाराती शामिल हुए. अब ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति मेरे साथ जबरन…,’ पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो हसबेंड ने की मारपीट, हैरान कर देगी इंकार करने की वजह…
बता दें कि ये प्रेमकथा मुन्नालाल (66) और प्रमिला (57) की है. दोनों की मुलाकात रामलाल आश्रम हुई. जहां दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. प्यार ऐसा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में दोनों ने एक होने की ठान ली. जिसके बाद दोनों ने जीवनभर साथ निभाने की कस्में खाकर सात फेरे ले लिए. सबसे खास बात ये है कि मुन्नालाल के सिर पहली बार सेहरा सजा और पहली बार घोड़ी चढ़े. वहीं पति और पुत्रियों की मौत के बाद परिजनों प्रमिला को परिजनों ने घर से निकाल दिया था, जो आश्रम में बाकी की जिंदगी बिताने पहुंची थी. प्रमिला को क्या पता था उन्हें यहां जीवनसाथी मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें– वो प्यार का जाल फेंकेगा, तुम फंसना मत! 1, 2 नहीं 9 महिलाओं से युवक ने रचाई शादी, फिर पत्नियों के साथ जो करता था जानकर रह जाएंगे दंग…
दोनों की शादी में वृद्धाश्रम के बुजुर्ग समेत 300 से अधिक लोग शामिल हुए. जहां हल्दी और मेहंदी की रस्मों के साथ बड़े धूमधाम से शादी सपन्न हुई. आश्रम अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने प्रमिला के पिता की भूमिका निभाते हुए कन्यादान किया. जिसे देख लोग भावुक हो गए. अब मुन्नालाल और प्रमिला के प्रेमकथा की कहानी की लोगों खूब चर्चा कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें