
आगरा. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत के बाद पति और ससुरवाले मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए महिला की अर्थी तैयार करवाकर अंतिम संस्कार करवाया. जिसकी अब तरफ प्रशंसा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मॉडल्स, LIVE CAM और डर्टी पिक्चर: पोर्न साइट्स के लिए कंटेंट अपलोड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानिए कैसे चल रहा था पूरा खेल…
बता दें कि पूरा मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला नई आबादी का है. जहां एक महिला का शव फांसी के फंदे में लटका मिला. घटना के बाद पति और ससुरवाले फरार हो गए. जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में थाना प्रभारी और दरोगा ने मानवता की मिसाल पेश करते कंधे पर अर्थी उठाई और श्मशान लेकर पहुंचे. जहां पुलिस ने महिला के बेटे की खोजबीन कर अंतिम संस्कार कराया.
इसे भी पढ़ें- 1,2 नहीं बिछ गई 50 लाशेंः मौत बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग
वहीं महिला के मायके वालों का आरोप है कि पति और ससुरवालों ने ही उसकी हत्या की है. नामजद ससुरालियों पर अछनेरा थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस फरार पति और ससुरवालों की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें