आगरा. मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को हार का सामना करना पड़ा है. जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, अयोध्या की हार का बदला मिल्कीपुर की जीत नहीं हो सकती. मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव नहीं लूट थी. जनता ने इसे देखा है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘महा’बदइंतजामीः सिस्टम हुआ फेल, भीड़ हुई बेकाबू, संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों में जाम, अखिलेश यादव बोले- उप्र सरकार हो चुकी है असफल

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा, हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में AAP जीते, लेकिन भाजपा जीती. लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. हार बहुत कुछ सिखाती है. आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन और मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित, जानिए आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला…

8 साल बाद मिल्कीपुर में भाजपा की वापसी

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से अधिक वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराया है. 8 साल बाद मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है. मिल्कीपुर में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई थी.