आगरा. प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सियासत गरमाती नजर आ रही है. औरंगजेब की हवेली पर गिराने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा, भाजपा राज में न इतिहास बच रहा है, न भविष्य बन रहा है. अखिलेश यादव ने संस्कृति मंत्रालय से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही तोड़े गए हिस्से का पुनर्निमाण कराकर सरंक्षण करने की बात भी कही है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर पोस्ट कर बुलडोजर कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आगरा में अवैध रूप से गिराई गई ऐतिहासिक धरोहर के मामले में हमारी संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्त्व विभाग से निम्नलिखित मांगें हैं. सभी दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज़ कराएं और वैधानिक रूप से दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें. प्रशासनिक स्तर पर जो लापरवाही हुई है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो. जो हिस्सा खंडित हो गया है, उसके पुनर्निर्माण (रेस्टोरेशन) का काम तुरंत शुरू किया जाए. जो शेष बचा है, उसका संरक्षण सुनिश्चित किया जाए.’ उन्होंने लिखा कि भाजपा राज में न इतिहास बच रहा है, न भविष्य बन रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘Please मेरे साथ ऐसा मत करो’, किशोरी के देख पड़ोसी डोली नियत, झोपड़ी में ले जाकर मिटाई हवस, फिर…
बता दें कि औरंगजेब की हवेली पर एक बिल्डर ने बुलडोजर चलवाकर 70 फीसदी इमारत को ध्वस्त करा दिया है. ये हवेली औरंगजेब ने सामोगढ़ की लड़ाई जीतने के बाद बनवाई थी. जिसका इस्तेमाल शाहजहां और अंग्रेजी हुकूमत के अफसरों ने भी किया था. ऐतिहासिक धरोहर को तोड़ने से लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि 4 महीने पहले ही पुरात्तव विभाग ने इसके सरंक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया था. ऐसे में आखिर किसकी इजाजत से बिल्डर ने बुलडोजर चलवाया ये सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब केवल और केवल सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों के पास ही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें