आगरा. राणा सांगा के बयान को लेकर अब भी प्रदेश की सियासत में रार-तकरार जारी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से उनके घर पर मुलाकात कर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले लोग करणी सेना के नहीं, योगी सेना है. जिनको फंडिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गुरू जरा संभलकर रहना! शादी में गिफ्ट में मिला नीला ड्रम, दूल्हा रह गया हक्का-बक्का, हंसते दिखी दुल्हन, देखें VIDEO
अखिलेश यादव ने कहा, सीएम के स्वजातीय लोगों ने तलवार लहराकर पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों को डराना चाहते हैं. जिस तरह हिटलर सेना रखता था, लोगों की आवाज दबाने के लिए उसी तरह ये योगी सेना लोगों को डरा रही है. ये पीडीए को डराने की कोशिश की गई है.
इसे भी पढ़ें- तालाब निगल गया 2 जिंदगीः घर से नहाने निकले 2 दोस्त, दोनों की डूबने से मौत, मचा कोहराम
आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सांसद के आवास पर अचानक हमला नहीं हुआ. ये हमला साजिश के तहत हुआ है. ये एक सोची समझी चाल है. हमलावरों का इरादा जान लेने का था. दलितों-अल्पसंख्यकों को डराने कोशिश पूरी कोशिश की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें