आगरा. आगरा में BJP विधायक भगवान कुशवाहा के चाचा मिठाई की दुकान चलाते है. नगर निगम के छापे में उनकी दुकान में प्लास्टिक का गिलास मिला. निगम अफसरों ने MLA के चाचा को सड़क पर गिराकर लाठी से पीटा और दुकान में तोड़फोड़ की. वीडियो वायरल होने पर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत 20 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने पोस्ट करके भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- ‘शर्मनाक! भाजपा सरकार में खाद मांगने पर मिलती हैं लाठियां’…अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, BJP को किसान विरोधी बताते हुए कही ये बात…
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भाजपा विधायक भगवान सिंह के चाचा जगदीश कुशवाहा की नगर निगम के अफसरों ने जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जगदीश की मिठाई की दुकान पर नगर निगम की टीम ने छापा मारा। उनका आरोप है कि प्लास्टिक गिलास मिलने पर 1000 रुपये का चालान काटा गया लेकिन वसूले गए 3000 रुपये. विरोध किया तो सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर बुलडोजर और 15-20 कर्मचारियों के साथ आए और दुकान को बुलडोजर से गिराने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से पीटने लगे, भाई-पत्नी बचाने आयीं तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
इसे भी पढ़ें- अरे नेता जी…क्या हुआ जीरो टॉलरेंस का! BJP नेत्री ने अपनी ही सरकार के ‘झूठे’ दावों की खोली पोल, कहा- इस सरकार में बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम
आगे कांग्रेस ने लिखा, योगी सरकार में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. ये अपने आपको कानून से ऊपर समझने लगे हैं. सोचिये! जब ये भाजपा विधायक के चाचा के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो बिना रसूख वाले आम दुकानदारों के साथ क्या करते होंगे? मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिए कि प्लास्टिक गिलास बेचना अवैध है, तो उसे बनाने वाले वैध कैसे हैं? जो खुलेआम शासन-प्रशासन के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक