आगरा. देश में कोरोना (Corona) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. अबतक देश में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से आठ की मौत एक हफ्ते के भीतर हुई है. वहीं यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाले 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- UP Corona Case : प्रदेश में मिला कोरोना का एक और नया केस, यात्रा से लौटे बुजुर्ग में हुई संक्रमण की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, इस समय यूपी में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गई है. जिसमें से 13 मरीज होम आइसोलेशन में है और एक अस्पताल में भर्ती है. गाजियाबाद में 4 महीने का शिशु भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. वहीं नोएडा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इस समय नोएडा में कोरोना के 10 मामले एक्टिव हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार के कोविड से ज्यादा खतरा लोगों को नहीं है. लेकिन शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की है कि वह सतर्कता बरतें.
इसे भी पढ़ें- हां, मैंने ही दोनों इंजीनियर्स का… हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर ने किया खुलासा, आज कस्टडी के लिए कोर्ट में अर्जी देगी पुलिस
कोरोना के कहां कितने केस
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोविड के नए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोविड के 1,009 मामले हैं, जिनमें केरल (430), महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) में मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र (4), केरल (2) और कर्नाटक (1) में सात मौतें भी हुई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें