आगरा. जिले में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा है. जहां तेज रफ्तार कैंटर ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘भैया… टक दे लगी, खट दे ऊपर चल जइबा’, रवि किशन ने अनोखे अंदाज में दी सलाह, जानिए सांसद क्यों कहा ऐसा?
बता दें कि घटना फतेहाबाद मार्ग पर वाजिदपुर के पास बीती देर रात घटी है. कार सवार लोग अपने पिता को लेने के लिए राजाखेड़ा जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर ने कार को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना होता देख राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दंपति को मृत घोषित कर दिया. वहीं 2 गंभीर घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों मृचकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान सुभाष और उनकी पत्नी रेखा के रूप में हुई है. पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें