आगरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली और सवारियों से भरे ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में बाप-बेटे की जान चली गई है. वहीं पत्नी समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- ये सुशासन नहीं, ‘कुशासन’ है योगी जी… बेकसूर नेत्रहीनों पर बेलगाम UP पुलिस ने बरसाए डंडे! CM साहब क्या ऐसे चलाएंगे सिस्टम?

बता दें कि घटना पिनाहट क्षेत्र में गांव अर्जुनपुर के पास उस वक्त घटी, जब ऑटो में सवार होकर एक परिवार तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान आलू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 1 साल के बच्चे और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- अंधा है योगी सरकार का सिस्टमः जिंदा आदमी को अधिकारियों ने मारा डाला, अब पेंशन के लिए भटक रहा ‘मुर्दा’

वहीं हादसे में विष्णु की पत्नी रीता, भूरा, नीतू, चंचल, श्रीमती, चंचल, सूरज, लवकुश, राधिका घायल हुए. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस पिता-पुत्र की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.