आगरा. रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी पर दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. वहां से महिला जैसे-तैसे बची तो ससुर ने हवस का शिकार बनाया. महिला के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- यारों के साथ ‘मौत की ट्रिप’: मौज-मस्ती के लिए निकले थे 5 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की हो गई मौत, 3 पहुंच गए अस्पताल
बता दें कि पूरा मामला कमला नगर क्षेत्र की है. जहां रहने वाले एक युवक की 2024 में एक युवती से शादी हुई. शादी में युवती के पिता ने 1.5 करोड़ खर्च किए. दहेज में 40 लाख रुपए और कार दी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. 2 करोड़ रुपए की मांग की. मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने पिटाई करते हुए अप्राकृतिक कृत्य किया. इतना ही नहीं पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- UP में चोर चुस्त, कानून सुस्त! शातिरों ने 2 लाइसेंसी रिवॉल्वर और 15 लाख रुपए पर किया हाथ साफ, जानिए कैसे दिया कांड को अंजाम…
इन सबके बीच पति अपनी पत्नी को लेकर दोस्त के घर गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. हालांकि, महिला जैसे-तैसे वहां से बच निकली. महिला घर पहुंचकर पति की काली करतूत की जानकारी जब ससुर को दी तो ससुर ने उसका रेप किया. हैवानियत की जानकारी जब महिला ने पति को दी तो उसका गला दबाने की कोशिश की. घटना के दूसरे दिन मौका पाते ही महिला अपने मायके चली गई. जहां अपने पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक