आगरा. जिले में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 2 बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसा इतना भयानक था कि 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘हमारी सरकार ने… 500 रुपये लेकर चरस-गांजा पीकर…,’ जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अरविंद राजभर का बड़ा बयान

बता दें कि घटना आगरा-जगनेर मार्ग पर गहर्राकलां रोड पर उस वक्त घटी, जब 4 लोग बाइक से शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान बुलेट से बाइक जा भिड़ी. हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना में मौके पर ही 5 लोगों की सांसें थम गई. वहीं एक युवक घायल है, जिसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं CM योगी का करीबी हूं, जान से मार दूंगा’, लेखपाल बना गुंडा, झांसा देकर कौड़ियों के दाम में खरीदी करोड़ों की जमीन, दे रहा धमकी, यही होगा सुशासन सरकार में ?

घटना में सैंया निवासी भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) और करन की जान गई है. पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें- निकिता 40 मिनट तक… मानव शर्मा सुसाइड केस में बहन ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बताई सुसाइड के रात की खौफनाक कहानी