आगरा. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से एक कंटेनर को ठोकर मार दी. घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हुआ है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बरेली विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का विवादित बयान, कहा- पोस्टर दिखाने पर गोली मार दोगे, कांवड़ के दौरान कितनों के पैर में गोली मारी?
बता दें कि घटना रुनकता फ्लाईओवर के पास घटा है. जहां एक कैंटर ने आगे चल रहे एक कंटेनर को जोरदार ठोकर मारी. हादसे के वक्त कैंटर में एक महिला, पुरुष और युवक बैठा हुआ था. घटना में ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसा इतना भयानक था कि एक युवक केबिन से बाहर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, युवक को चोटें आई हैं. हादला होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- दो पल में दिख गई मौत! गंगा पुल की रेलिंग तोड़ हवा में लटकी बस, नीचे गहरी नदी देख अटकी यात्रियों की सांसें
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना की वजह चालक का शराब पीकर गाड़ी चलाना बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. हादसे में मरने वालों में महिला और पुरुष की ही पहचान हो पाई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें