आगरा. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दिव्यांग महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने जानवरों जैसा सुलूक किया. सुसराल वालों ने महिला को इस कदर पिटाई कि उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई. महिला ने थाने पहुंचकर ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- खेत में मौत से मुलाकातः कार पर टूटकर गिरा हाइटेंशन तार, युवक की जिंदा जलकर मौत, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली फूलवती के साथ उसके ससुराल वालों ने जमकर मारपीट की. महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह एक निजी अस्पताल में काम करती है और अपने बच्चे का पालन पोषण करती है. पति और ससुराल वाले सैलरी के पैसों की डिमांड करते हैं. जब उसने सैलरी का पैसा देने से इंकार किया तो मारपीट की गई.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत को विश्व गुरु बनाना है, तो बच्चों को…’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मस्जिदों के साथ मदरसा है, इसलिए हम पीछे जा रहे

महिला का आरोप है कि पैसों के लिए पति धर्मवीर, सास सुनीता, ससुर चंदन, देवर ने जमकर मारपीट की. पति ने जान से मारने की कोशिश करते हुए गला दबाया. इसी दौरान उसके गर्दन की हड्डी टूट गई. पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.