आगरा. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताया था. जिसको लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन सांसद के काफिल पर क्षत्रिय समाज के युवकों ने पथराव किया गया था. वहीं एक बार फिर उनके काफिले को रोका गया है. खेरागढ़ शोक व्यक्त करने जा रहे सांसद और उनके काफिले को करणी सेना ने रोका और मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर करणी सेना के ओकेंद्र राणा ने जारी किया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नारा लगाने वाले को हिरासत में लिया. हालांकि, कुछ घंटे बाद छोड़ भी दिया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘तबाही’ का अलर्टः कुदरत बरपाएगा कहर, 60 जिलोंं में होगी बारिश, 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी
बता दें कि इससे पहले भी सपा सांसद रामजी लाल सुमन को टारगेट बनाया गया था. सपा सांसद रामजी लाल सुमन सपा डेलिगेशन एक दलित परिवार से मिलने के लिए बुलंदशहर जा रहा था. इसी दौरान काफिले पर क्षत्रिय समाज के युवकों ने पथराव कर दिया था. हमले से बचने के लिए काफिले तेजी से आगे बढ़ा और 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल नेताओं को सुरक्षा प्रदान किया था.
इसे भी पढ़ें- जिद ने छीन ली जिंदगीः नूडल्स बनाने को लेकर रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी का घरवालों से हुआ विवाद, फिर ऐसा क्या हुआ कि गोली मारकर दे दी जान…
हमले के बाद सासंद रामजीलाल सुमन ने योगी सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा था कि यूपी सरकार उच्च वर्ग के लोगों पर मेहरबान है. वहीं दलितों के खिलाफ अत्याचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. उप्र में जंगलराज कायम है, लेकिन सीएम योगी बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘हम मर्दों के बारे में भी कुछ सोचो,’ पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक और युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में बयां किया दर्द
क्या है फसाद की जड़?
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है, बाबर को कौन लाया, बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. रामजीलाल सुमन ने कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें