आगरा. गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे बॉयफ्रेंड ने खुद को आग के हवाले कर दिया. बचाने के दौरान गर्लफ्रेंड भी झुलस गई. इसके बाद होटल स्टाफ ने फायर हाइड्रेंट खोलकर आग बुझाई. युवक 60% झुलस गया है, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
यह घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल को चंद्रशेखर अपनी प्रेमिका के साथ एक होटल गया था. पांच मिनट बाद वह आग की लपटों से घिरा और चीखते हुए बाहर निकला. होटल स्टाफ ने किसी तरह आग बुझाया और घटना की सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई 1 जिंदगी : तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिरी, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. युवक ने पुलिस को एक पर्ची भी दी, जिमसें लिखा था कि मैं पांच मिनट बाद खत्म हो जाऊंगा. मेरी आखिरी इच्छा ठंडा पानी है. मुझे कंचन और उसका भाई ब्लैकमेल करते हैं. इसी वजह से सुसाइड का प्रयास किया. आज भी लाखों रुपए मांग रही थी.
इसे भी पढ़ें- नप गए जेल के 3 अधिकारी : फर्जी रिहाई मामले में कारागार मंत्री ने किया सस्पेंड, कहा- अनियमितता नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इधर, युवती ने पुलिस को बताया कि चंद्रशेखर मुझे बात करने के लिए होटल बुलाया. मैंने उससे कहा कि अगर कुछ बात करनी है तो मेरे घर पर आकर करो. बस इतना कहते ही उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. मैंने आग बुझाने के दौरान मेरे हाथ भी झुलस गए. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें